Header Ads

Breaking News
recent

सनटैन हटाने के कुछ घरेलू उपाय

आज हम आपको बताने वाले है सनटैन हटाने के कुछ घरेलु उपाय। आज कल सबके पास वर्कलोड बहुत ज़्यादा होता है। और जो लेडीज या जेंट्स ऑफिस जाते है उनके पास टाइम ही नहीं होता की अपनी स्किन का ध्यान रख सके। तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएगे जो बहुत ही आसानी से आप आजमा सकते है अपनी स्किन का ख्याल रख सकते है। आइये जानते है नीचे।

सनटैन हटाने के कुछ घरेलू उपाय

सनटैन हटाने के कुछ घरेलू उपाय

केसर हमरी त्योचा के लिए बहुत लाभदयक होता है। सनटैन हटाने के लिए आप केसर में दूध की मलाई मिलकर लगा सकते है। मलाई से स्किन मॉस्चराइज़ होती है। आप आपने अकॉर्डिंग दोनों को मिक्स करके लगा सकते है। 
  1.  नीबू और खीरे के मिश्रण से भी सनटैन दूर होता है। क्योकि नीबू में विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को चमकाने का काम करता है और खीरा आपकी स्किन को ठंडक पहुचाता है। 
  2.  पुराने समय से चंदन हमारी स्किन के लिए फायदेमंद माना गया है। चंदन पाउडर से भी आप सनटैन हटा सकते है। नारियल पानी या गुलाब जल के साथ एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर आपने फेस पर लगाए। ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से सनटैन की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 
  3.  पपीते और शहद का पेस्ट बनाकर लगाने से भी सनटैन दूर हो जाता है। ऐसा आप हफ्ते में चार बार करेंगे तो सनटैन रिमूव हो जायगा। 
  4.  आप बेसन के यूज़ से भी सनटैन हटा सकते है। बेसन में अपने अनुसार हल्दी और गुलाब जल मिलकर लगाए और 15 मिनट के बाद धो ले। ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते है। 
अगर आपको ये घरेलू उपाय पसंद आए तो कमेंट करे। और अगर आप कुछ ब्यूटी टिप्स शेयर करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है। 








No comments:

Powered by Blogger.