अदरक का सेवन करने से भी कर सकते है शरीर की चर्बी कम
आज की जनरेशन में मोटापा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। हर कोई आज के टाइम में फिट दिखना चाहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको अदरक के सेवन से वजन कम करना बताएंगे। देखे नीचे।
अदरक का सेवन करने से भी कर सकते है शरीर की चर्बी कम
- सुबह खाली पेट अदरक का सेवन करने से हमारा मेटाबोलिज़म बढ़ता है तथा हमारे पाचन तंत्र को नियंत्रित करता है। लेकिन अदरक का सेवन बस एक चौथाई इंच ही करे तथा इसकी कड़वाहट को दुर करने के लिए बाद में कुछ मीठा भी खा सकते है।
- दिन में चाय के रूप में अदरक का सेवन 2 से 3 बार करने से भी वजन कम किया जा सकता है।
- बहुत से लोगो को सूप पीने की आदत होती है। अगर आप अदरक का सूप बनाकर पीते है तो उससे भी आप अपना वजन कम कर सकते है।
- आप अदरक पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है। आधे कप पानी में आधा चमम्च अदरक पाउडर और एक चमम्च शहद मिलकर सेवन कर सकते है
- आप आपने खाने में भी अदरक का इस्तेमाल कर सकते है जैसे अदरक का पेस्ट बनाकर आप सब्जियों में डाल सकते है इससे सब्जियों का टेस्ट भी अच्छा हो जाता है और आपके वजन पर भी फर्क पड़ता है।
कई लोग अपने वजन को कम करने के लिए अपना मास निकलवा देते है ऑपरेशन करवाते है जिससे आगे चलकर कुछ प्रॉब्लम्स आ जाती है। इससे अच्छा आपका ये घरेलू नुस्खा ज़्यादा लाभदायक है। अगर आपको ये घरेलू नुस्खा अच्छा लगा हो तो comment जरूर करे।
No comments: