Header Ads

Breaking News
recent

ऑयली स्किन से है परेशान तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे

आज हम आपको कुछ फेसपैक बनाना बताएगे जो ऑयली स्किन के लिए बहुत लाभदायक है। जिन लोगो की ऑयली स्किन होती है वो बहुत परेशान होते है अपनी स्किन से क्योकि आयल स्किन के पोस को बंद कर देता है जिसके कारण एक्ने हो जाते है। पर ऑयली स्किन वाले लोगो की स्किन बहुत ग्लो करती है। तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेसपैक बतायेगे जो आपकी ऑयली स्किन के लिए बहुत लाभदयक होंगे। देखे नीचे।

ऑयली स्किन से है परेशान तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे



ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के फेस पैक 
  1.  आप नींबू और दही का मास्क बनाकर फेस पर लगा सकते है। इसके लिए आपको 2 टेबल स्पून नींबू और 2 टेबल स्पून दही की जरुरत होगी। और इस पेस्ट को 5 से 10 मिनट के लिए आपने फेस पर लगाएं। उसके बाद गर्म पानी से फेसवाश कर ले। और फेसवाश करने के बाद मॉइश्‍चराइजर लगा ले आयल फ्री। 
  2.  मुल्तानी मिट्टी और खीरे का भी मास्क बनाकर लगा सकते है। इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखना होगा आधे घंटे के लिए। उसके बाद आपको 2 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी में 1 टेबल स्पून नींबू का रस मिला ले और 2 टेबल स्पून खीरे का रस मिला ले। और इस मास्क को 15 से 20 मिनट के लिए लगा ले। 
  3. आप ऑरेंज पील मास्क भी लगा सकते है। इसके लिए आपको पहले ऑरेंज के छिलके को धूप में सुखाना है। उसके बाद आप दूध ,दही या पानी के साथ इसे पीस ले। और फेस पर इस्तेमाल करे। 


No comments:

Powered by Blogger.