Maruti Suzuki ने की अपने प्रीमियम हैचबैक मॉडल पर 1 लाख रुपए की कटौती
Maruti Suzuki बलेनो भारत में कंपनी सफल कारों में से एक है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स की शुरुआत कर दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने भी अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती की थी, वहीं दुसरी तरफ अपनी प्रीमियम हैचबैक कार की कीमत में बड़ी कटौती की है, जी हाँ Maruti Suzuki ने अपनी बलेनो आरएस की कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती की है।
कंपनी ने चुनिंदा मॉडल की कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती की है। Maruti की ओर से यह बयान जारी हुआ है की ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस के सभी वेरिएंट्स की कीमत कम की थी। बलेनो आरएस की एक्स शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी कीमत में 1 लाख रुपए की कमी कर दी है।
Maruti Suzuki ने बताया कि कारों की नई कीमत 25 सितंबर से लागू हो गई है। कंपनी का यह बयान है की इस कटौती से उपभोक्ताओं द्वारा त्योहारी सीजन में खरीदारी की उम्मीद बढ़ेगी।
No comments: