Header Ads

Breaking News
recent

Baked Potato Soup बनाने की विधि

Baked Potato Soup बनाने की विधि

सामग्री :- 4 बड़े आलू , एक चौथाई कप क्रीम, 1 टेबलस्पून बटर, एक चौथाई कप दूध, नमक व कालीमिर्ची पाउडर सुआदानुसार।

Baked Potato Soup बनाने की विधि

विधि :- आलू को नरम\होने\के लिए 190 डिग्री तक ओवन में पकाएं फिर छिलके उतारकर इसमें बटर मिलाएं और स्मूद होने तक मैश करें। अब इसमें क्रीम, दूध और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर पकाएं। इसके बाद नमक व कालीमिर्ची डालें और गरम-गरम सर्व करें।

No comments:

Powered by Blogger.