Header Ads

Breaking News
recent

Chatpata Aalu Cake बनाने की विधि

Chatpata Aalu Cake बनाने की विधि

सामग्री :-  आधा किलो आलू उबले व छीले हुए, 1 टीस्पून नीबू का रस, 1 टीस्पून हरी मिर्च कटी हुई और
नमक सुवादनुसार।

Chatpata Aalu Cake बनाने की विधि

फ़िलिंग 1 :- 1 कटोरी अंकुरित और उबले हुए मूंग व चने, नमक सुवादनुसार, हरा धनिया और चाट मसाला (सभी सामग्री को मिला लें).

Chatpata Aalu Cake बनाने की विधि

फ़िलिंग 2:- 1 कटोरी उबली हुई सब्ज़ियां (गाजर, बीन्स, मटर), नमक सुवादनुसार, लाल मिर्च पाउडर और 1 टीस्पून नीबू का रस (सभी सामग्री को मिला लें)
.
Chatpata Aalu Cake बनाने की विधि

सर्व करने के लिए :- दही, हरी चटनी,खट्टी-मीठी चटनी, हरा धनिया।


Chatpata Aalu Cake बनाने की विधि

विधि :- आलू को मैश करके उसमे नमक, हरी मिर्च और नींबू का रस अच्छे से मिलाएं और चपटा आकार देकर तीन बेस तैयार करें। इस पर फ़िलिंग 1 डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पर दूसरा आलू का बेस रखें और इस पर फ़िलिंग 2 यानी उबली हुई सब्ज़ियां रखें।  आखिर में आलू का तीसरा बेस रखे. ऊपर से दही, खट्टी-मीठी व हरी चटनी डाले और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें। 

No comments:

Powered by Blogger.