Cheese Stuffed Potato बनाने की विधि
सामग्री :- 4-6 आलू उबले हुए, 4 टेबलस्पून कद्दूकश किया हुआ चीज़,आधा कप दूध, नमक और कालीमिर्च पाउडर सुवादनुसार।
विधि :- आलू को बिना छिले दो टुकड़ो में काट लें. फिर बीच में से स्कूप करके खोल-सा बना लें. आलू के स्कूप किए हुए हिस्से में चीज़, दूध, नमक, कालीमिर्च पाउडर मिलाए। अब इस मिश्रण को आलू में भरें और सुनहरा होने तक बेक करें।
No comments: